ब्रेकिंग न्यूज़

हमास के मिलिट्री विंग का सीनियर मैंबर भी हुआ ढेर, इजरायल के जंगी आपरेशन में चुन-चुनकर मारे जा रहे आतंकी – विजयशंकर दूबे (एडिटर इन क्राईम)


अबू अल शहर, हमास का बड़ा आतंकी चेहरा, फोटो साभार -(सोशल मीडिया)

गजा। इजरायली डिफेंस फोर्स की तरफ से हमास के खिलाफ जारी काउंटर आपरेशन में हमास के मिलिट्री विंग का सीनियर मैंबर “अबू-अल-शहर” भी जहन्नुम की लंबी यात्रा पर भेज दिया गया। बता दे कि जबसे इजरायल ने हमास के खिलाफ आपरेशन लांच किया है तबसे लेकर अब तक हमास के कई कमांडर मारे जा चुके हैं। तथा कई गिरफ्तार भी हुए हैं….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *