अबू अल शहर, हमास का बड़ा आतंकी चेहरा, फोटो साभार -(सोशल मीडिया)
गजा। इजरायली डिफेंस फोर्स की तरफ से हमास के खिलाफ जारी काउंटर आपरेशन में हमास के मिलिट्री विंग का सीनियर मैंबर “अबू-अल-शहर” भी जहन्नुम की लंबी यात्रा पर भेज दिया गया। बता दे कि जबसे इजरायल ने हमास के खिलाफ आपरेशन लांच किया है तबसे लेकर अब तक हमास के कई कमांडर मारे जा चुके हैं। तथा कई गिरफ्तार भी हुए हैं….