एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

रूसी मिसाइल हमलें में यूक्रेन के एक बड़े कारोबारी की पत्नी समेत हुई मौत, जेलेंस्की ने इसे बताया बड़ी क्षति – सतीश उपाध्याय/अमरनाथ यादव


फाईल फोटो, साभार – (सोशल मीडिया)

कीव। रूस-यूक्रेन जंग के बीच अब यूक्रेन के एक बड़े बिजनेस टायकून में शुमार ओलेक्सी वडातुर्स्की के घर पर रूसी मिसाइलों के टारगेट करने की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि वडातुर्स्की और उनकी पत्नी दोनों की मौत हो गई।

दरअसल,यह घटना यूक्रेन के दक्षिणी शहर मायकोलाइव की है। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यूक्रेन के दिग्गज बिजनेसमैन और उनकी पत्नी की रूस के मिसाइल हमले में मौत हो गई। रूस ने उनके घर पर मिसाइल से हमला किया और मिसाइल ने सीधे उनके बेडरूम में हिट किया, जिसमें ओलेक्सी और उनकी पत्नी रायसा की मृत्यु हो गई। इतना ही नहीं इस हमले में भारी नुकसान हुआ है, जिसमें बिजनेसमैन का घर भी शामिल है। जहां यूक्रेन के स्थानीय अधिकारियों ने इस हमले की पुष्टि की है।

वहीं,यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने ओलेक्सी की मौत को एक बड़ी क्षति बताया। जेलेंस्की के सलाहकार मिखाइलो पोडोल्यक ने कहा कि मिसाइल सीधे बिजनेसमैन के बेडरूम में आकर गिरी। उन्होंने कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं कि रूसी युद्धपोत ने सीधे तौर पर टार्गेट बना कर हमला किया। उन्होंने आगे कहा कि अपने करियर के 50 से अधिक वर्षों में ओलेक्सी ने विकास और यूक्रेन के कृषि और जहाज निर्माण उद्योगों के विकास में एक अमूल्य योगदान दिया है।

बता दे कि ओलेक्सी वडातुर्स्की 74 साल के थे और वे यूक्रेन की दूसरी सबसे बड़ी अनाज निर्यातक कंपनी निबुलोन के संस्थापक और मालिक हैं। वह लगभग 34 अरब रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। उन्हें हीरो ऑफ यूक्रेन पुरस्कार भी दिया जा चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला रूस के उच्च अधिकारियों द्वारा पहले से तय था क्योंकि वडातुर्स्की ने वहां अनाज के निर्यात के लिए कई भंडारण सुविधाओं और अन्य बुनियादी ढांचे का निर्माण किया था।

गौरतलब है कि इस साल के बीते 24 फरवरी से अबतक लगातार रूसी फौज यूक्रेन में हमला जारी रखे हुई है,इतना ही नहीं जल,थल और आसमान से भी रूस यूक्रेन के उपर भीषण बमबारी और मिसाइल हमला करके उसे तबाह कर दिया है,जहां इन हमलों के चलते अब तक भारी संख्या में यूक्रेन के आम नागरिकों के अलावा बच्चे और महिलाएं भी मारी जा चुकी है। जिस वजह से 45 लाख से अधिक यूक्रेन के नागरिकों ने देश छोड़ दिया और वें पड़ोसी देशों में शरण लिये हुए हैं। वहीं,देश में मौजूद महिलाएं और आम नागरिक रूसी क्रूरता के भी शिकार होते रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *