रूसी राष्ट्रपति पुतिन फाईल फोटो, साभार-(सोशल मीडिया)
मॉस्को/नई दिल्ली। रुसी ऐजेंसियों द्वारा बीते दिनों पहले रूस में पकड़े गए IS के एक खूंखार आतंकी से पूछताछ करने के लिए भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और इंटेलीजेंस ऐजेंसी की एक ज्वाइंट टीम जल्द ही मॉस्को रवाना हो सकती है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की टीमों रूस का दौरा कर सकती हैं।
दरअसल,पकड़े गए आतंकी से रूसी ऐजेंसियों ने उससे पूछताछ करने के बाद चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया था कि यह भारतीय नेतृत्व के किसी बड़े नेता पर आत्मघाती हमला करने की साजिश रच रहा था। और यह मध्य एशियाई देश का रहने वाला है और उसने आत्मघाती हमला करने के लिए खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से प्रशिक्षण भी लिया है।
बता दे कि भारत के केंद्रीय गृह मंत्रालय के उच्चस्तरीय सूत्रों द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है कि एनआईए और आईबी की एक ज्वाइंट टीम रूस की खुफिया एजेंसी,फेडरल सिक्योरिटी सर्विस के साथ बैठक करेंगी। तथा पकड़े गए आईएसआईएस के इस आतंकवादी के बारे में रूसी खुफिया एजेंसी से उसके भारत लिंक का पता लगाने के लिए सभी जानकारी हासिल करेंगी। इसी कड़ी में यह भी रिपोर्ट सामने आई है कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के एक सरगना ने इस साल अप्रैल से जून के बीच तुर्की में प्रवास के दौरान एक विदेशी नागरिक को आत्मघाती हमलावर के तौर पर संगठन में भर्ती किया था।
रूसी ऐजेंसियों ने यह भी दावा किया है कि इस आतंकवादी ने आईएसआईएस के ‘अमीर’ (प्रमुख) के प्रति निष्ठा की शपथ ली है,जिसके बाद उसे रूस जाने और जरूरी दस्तावेज़ हासिल करने के लिए निर्देशित किया गया है,ताकि वह भारत जा सके और इस आतंकवादी कृत्य को अंजाम दे सके।