
सांकेतिक तस्वीर।
नई दिल्ली/तिरुअनंतपुरम। हाल ही में देश के कई हिस्सों में PFI के खिलाफ छापेमारी में संगठन के सदस्य मोहम्मद बशीर के घर से बरामद हुए दस्तावेज में RSS के पांच नेताओं का नाम मिला था जो कि संगठन के हिट लिस्ट में थे। जहां अब RSS के इन पांचों नेताओं को केंद्र सरकार ने Y कैटेगरी की सिक्योरिटी की सिक्योरिटी मुहैया कराई है। यह फैसला नेताओं पर हमले की आशंका को देखते हुए लिया गया है।
दरअसल,केंद्रीय ऐजेंसियों द्वारा गृह मंत्रालय को दिए गए इनपुट के आधार पर RSS नेताओं को यह सिक्योरिटी कवर दिया गया है, बता दे कि इन नेताओं के सुरक्षा की जिम्मेदारी सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स की VIP सिक्योरिटी विंग को दी गई है। बता दे कि Y कैटेगरी के तहत हर नेता की सुरक्षा में दो से तीन कमांडो तैनात रहेंगे।
वहीं,तमिलनाडु पुलिस ने शनिवार को राज्य में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कार्यालयों को सील करना शुरू कर दिया है। PFI के तमिलनाडु हेड ऑफिस के दरवाजे चेन्नई कॉर्पोरेशन और पुलिस अफसरों के सामने तोड़े गए। इसके बाद अधिकारियों ने डॉक्यूमेंट्स की जांच की और PFI हेडक्वॉर्टर सील कर दिया।
गौरतलब है कि अभी हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय के विशेष निर्देश पर केंद्रीय जांच ऐजेंसी (NIA) ने देश के कई राज्यों PFI खिलाफ जबरदस्त छापेमारी किया तथा इस दौरान कई संदिग्धों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ कई आपत्तिजनक वस्तुओं एवं दस्तावेज भी बरामद किया था, बरामद दस्तावेजों के जरिए केंद्रीय ऐजेंसी ने कई अहम खुलासे भी किया जो कि देश की सुरक्षा के लिए बेहद खतरनाक था।
