एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

संभावित परमाणु हमले के खतरे के बीच रूस ने यूक्रेन पर घातक “डरटी बम” के इस्तेमाल करने का किया बड़ा दावा, यूक्रेन सहित नाटों के कई देशों ने रूसी दावें को किया खारिज – सतीश उपाध्याय/रविशंकर मिश्र


सांकेतिक तस्वीर।

कीव/मॉस्को। रूस-यूक्रेन जंग के बीच रूस के डिफेंस चीफ ने पूरी दुनिया को चौंकाने वाला खुलासा किया है, रूसी डिफेंस चीफ ने कहा कि यूक्रेन एक रेडियोएक्टिव डिवाइस का इस्तेमाल कर उसे उकसाने की खतरनाक तैयारी पर है। हालांकि,यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस के इस दावे को खारिज कर दिया है।

बता दे कि यूक्रेन के दक्षिणी हिस्से में आगे बढ़ रहे यूक्रेनी सैनिकों को रोकने में रूस इस समय भीषण संघर्ष के दौर से गुजर रहा है,इसीलिये रूसी फौज दुश्मन को सभी फ्रंट पर रोकने के लिए स्पेशल प्लान की तैयारी पर है। इस बीच रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने यूक्रेन की ओर से उकसाए जाने का आरोप लगाते हुए ब्रिटेन, फ्रांस और तुर्की के अपने समकक्षों को फोन किया है।

उन्होंने तीन दिनों में किए गए अपने दूसरे कॉल में अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से भी बातचीत की, लेकिन इस बारे में रूस की एक विज्ञप्ति में यह नहीं बताया गया कि ‘डर्टी बम’ का जिक्र उनकी बातचीत में किया गया है या नहीं।

वहीं,यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, अगर रूस कहता है कि यूक्रेन कुछ तैयार कर रहा है, तो इसका मतलब है कि रूस ने यह सब पहले ही तैयार कर लिया है। मेरा मानना है कि अब दुनिया को यथासंभव कठोर प्रतिक्रिया देनी चाहिए। जेलेंस्की ने कहा कि अगर रूस ने उकसावे की एक और तैयारी की है तो अपनी किसी भी नई ‘गंदगी’ से पहले उसे देखना होगा कि दुनिया इसे निगल नहीं पाएगी।

दरअसल,‘डर्टी बम’ एक ऐसा हथियार है जो रेडियोएक्टिव पदार्थों को बिखेरने में विस्फोटकों का इस्तेमाल करता है। यह बम परमाणु विस्फोट जितना विनाशकारी प्रभाव वाला नहीं होता, लेकिन यह रेडियोएक्टिव संदूषण से एक बड़े क्षेत्र को प्रदूषित कर सकता है। जहां इसी बम को लेकर रूसी रक्षा मंत्रालय ने संभावित यूक्रेनी उकसावे के बारे में चिंता जताई है।

उधर,ब्रिटेन ने रूस के इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस के साथ शोइगु ने अपनी बातचीत में आरोप लगाया कि यूक्रेन पश्चिमी देशों के इशारे पर ऐसा करने की योजना बना रहा है।

इसी बीच फ्रांसीसी सशस्त्र बलों के मंत्रालय ने भी साफ किया कि शोइगु ने अपने समकक्ष सेबेस्टिन लेकोरनु से कहा है कि यूक्रेन में स्थिति तेजी से बदतर हो रही है और अनियंत्रित तनाव की ओर बढ़ रही है। रूसी अधिकारियों ने बार-बार दावा किया है कि यूक्रेन एक डर्टी बम का इस्तेमाल कर इसके लिए मास्को को जिम्मेदार ठहरा सकता है।

गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन जंग अब संभावित बेहद खतरनाक परमाणु हमले के दौर से गुजर रहा है। जहां इस दौरान दोनों पक्षों के तरफ से इस घातक हमले को लेकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जारी है। इतना ही नहीं परमाणु जखीरे को डिटेक्ट करने की कोशिश में ब्रिटिश फाइटेर जेट बीते दिनों पूर्व रूसी कब्जे वाले क्रीमिया के पास उड़ान भरी थी, जहां पर इस ब्रिटिश जेट को रूसी हमले का सामना करना पड़ा था, हालांकि इस हमले में ब्रिटिश जेट बाल-बाल बच गए थे। लेकिन रूसी हमलों को लेकर ब्रिटिश डिफेंस ने रूस से अपनी कड़ी नाराजगी जताया था। तो वहीं रूस ने इसे तकनीकी भूल करार दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *