सांकेतिक तस्वीर।
बीजिंग। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति और राज्य परिषद ने मंगलवार को ताइवान और तटीय प्रांत फुजियान पर चीनी सेना द्वारा निकट भविष्य में कब्जा करने संबंधी एक सैन्य आॅपरेशन के कथित ब्लूप्रिंट को संयुक्त रूप से जारी करते हुए फुजियान को ताइवान के साथ जोड़कर विकास करने का वादा किया है। इस दौरान कम्युनिस्ट पार्टी ने वादा किया है कि वह ताइवान के निवासियों के लिए फुजियान में पहला घर बनाने की खुली छूट देगा। इस बीच चीन की सरकारी मीडिया ने इसे ताइवान के भविष्य के विकास का ब्लूप्रिंट करार दिया है।
दरअसल,चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने इस ब्लूप्रिंट को तब जारी किया है, जब ताइवान में राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि चीन की पूरी कोशिश ऐसे कथित दस्तावेज जारी कर ताइवानी चुनाव को प्रभावित करने की है। बता दे कि ताइवान में जनवरी 2024 में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। जहां चीन दशकों से ताइवान पर लगातार सैन्य दबाव बढ़ा रहा है।
वहीं,ताइवानी अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट किया गया है कि बीजिंग के एकीकरण योजना जारी करने से पहले एक चीनी विमानवाहक पोत और लगभग दो दर्जन चीनी युद्धपोतों को इस हफ्ते ताइवानी जल क्षेत्र के पास इकट्ठा होते देखा गया है। मालूम हो कि चीन लंबे समय से ताइवान को घेरने की कोशिश कर रहा है। चीन के सभी राजनेता और सेना लगातार ताइवान पर सैन्य आक्रमण की धमकी देते रहते हैं। इस बीच बुधवार को ताइवान की सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के सांसद वांग टिंग-यू ने कहा कि चीन की एकीकरण की योजना हास्यास्पद है। वांग ने विदेशों में बीजिंग के लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए चीनी सरकार से जुड़े प्रयासों का जिक्र करते हुए एक वीडियो संदेश में कहा कि चीन को इस बारे में सोचना चाहिए कि वह अपने दुश्मनों को कैसे याद रखता है ?