एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

आतंकियों के खिलाफ एक “स्पेशल मिशन” के तहत NIA ने देश के 6 राज्यों में एक साथ की छापेमारी की जबरदस्त कार्यवाही, इसी कड़ी में कई राज्यों की ATS भी है हरकत में – चंद्रकांत मिश्र/हेमंत सिंह

नई दिल्ली। पहले से ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के रडार पर चल रहे देश के दुश्मनों के खिलाफ NIA ने एक स्पेशल मिशन के तहत रविवार को देश के 6 राज्यों में 13 अलग-अलग जगहों पर जबरदस्त छापेमारी की कार्यवाही को अंजाम दिया है। बता दे कि यह छापेमारी खूंखार आतंकी संगठन ISIS से जुड़ी संदिग्ध गतिविधियों को लेकर चल रही है।

बताते चले कि NIA ने जिन राज्यों में रेड डाली उनमें मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। ऐजेंसी ने मध्य प्रदेश के भोपाल-रायसेन, गुजरात के भरूच-सूरत-नवसारी-अहमदाबाद, बिहार के अररिया, कर्नाटक के भटकल-टुंकुर, महाराष्ट्र के कोल्हापुर-नांदेड़ और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में स्थित दारूल ऊलूम देवबंद में भी छापेमारी की है।

इस दौरान बीते कई घंटों से चल रही छापेमारी में एनआईए की टीम ने अब तक कई लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि जिन इलाके में छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है वहां भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं,अब तक की तलाशी में आपत्तिजनक दस्तावेज/सामग्रियां बरामद हुई हैं।

दरअसल,NIA की ओर से केस दर्ज करने और मामले की गहन जांच शुरू करने के एक हफ्ते बाद ये छापेमारी की गई। बताया जा रहा है कि जिन जगहों पर ये छापेमारी की जा रही है, ये सभी जगह सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से जुड़े लोगों के हैं। एनआईए ने इसी साल 25 जून को आईपीसी की धारा 153 ए, 153 बी और यूए (पी) अधिनियम की धारा 18, 18 बी, 38, 39 और 40 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

इसी कड़ी में उधर,ATS गुजरात भी हरकत में है,जहां इस दौरान ATS गुजरात ने भी तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल,जिस तरह से NIA और संबंधित राज्यों की ऐजेंसियां लगातार हरकत में है उससे यह साफ संकेत है कि आने वाले दिनों में जल्द ही ये ऐजेंसियां देश के तमाम दुश्मनों को एक्सपोज करेंगी तथा साजिशों का भी पर्दाफाश करेंगी,हालांकि अभी इस कार्यवाही पर कुछ भी साफ करना जल्दबाजी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *