एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

अफगानिस्तान में तालिबानी कमांडर का हुआ कत्ल, शक की सुई ISIS पर, तालिबानी लड़ाकों ने हत्यारों की तलाश में शुरू की दबिश – राकेश पांडेय/गौरव बरनवाल


सांकेतिक तस्वीर।

काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान के एक टॉप कमांडर की बेरहमी से कत्ल करने किये जाने की रिपोर्ट सामने आई है। बताया जा रहा है कि अब्दुल रहमान मुनव्वर नाम का यह तालिबान कमांडर अफगानिस्तान के फरयाब प्रांत के अर्थव्यवस्था की जिम्मेदारी संभालता था। दावा किया जा रहा है कि मारे गए तालिबानी कमांडर की घर जाते समय अज्ञात हथियारबंद लोगों ने हत्या कर दी। फिलहाल,अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, तालिबान लड़ाके हत्यारों की तलाश में व्यापक स्तर पर छापेमारी कर रहे हैं। संभावना है कि इसके पीछे आईएसाईएस या स्थानीय बागी गुट जिम्मेदार हो सकते हैं।

वहीं,फरयाब प्रांत के सूचना और संस्कृति के कार्यवाहक प्रमुख शम्सुल्ला मोहम्मद के हवाले से हत्या की खबर की पुष्टि की गई है। शम्सुल्ला मोहम्मद ने आगे भी दावा किया कि इस प्रांत में तालिबान के आर्थिक मामलों के प्रमुख अब्दुल रहमान मुनव्वर की अज्ञात हथियारबंद लोगों ने हत्या कर दी है, जब वह अपने घर जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि तालिबान के लड़ाके उन दो अज्ञात हथियारबंद लोगों की तलाश कर रहे हैं जिन्होंने अब्दुल रहमान मुनव्वर को मार डाला था। तालिबान के सुरक्षा अधिकारियों ने कहा है कि वे अभी तक हत्या के पीछे की मंशा को नहीं समझ सके हैं और अभी तक किसी भी व्यक्ति, समूह या संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। बता दे कि तालिबान ने अगस्त 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा जमाया था, उसके बाद से ही अपराध की दर में काफी वृद्धि हुई है। यहां तक कि तालिबान के अधिकारी भी हमलों का शिकार बनने से बच नहीं पा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *